सीवीआरयू में नवरात्रि का गरबा, पारंपरिक वेशभूषा में थिरके युवा, झलकी गुजरात की संस्कृति
एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब का आयोजन
बिलासपुर, 10 अक्टूबर। डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय के एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब द्वारा नवरात्रि के अवसर पर गरबा का आयोजन किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ और गुजरात के विद्यार्थियों ने पारंपरिक वेशभूषा में गरबा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी। यह कार्यक्रम एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्यों के सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जबकि गुजराती विद्यार्थियों ने पारंपरिक देवी आराधना के साथ गरबा प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के तहत सालभर दोनों राज्यों की कला, संस्कृति और साहित्य के आदान-प्रदान के कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। नवरात्रि का गरबा इसी कड़ी का हिस्सा है।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में गुजरात की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर नजर आई। एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के प्रमुख डॉ. अभिषेक पाठक ने कहा कि इस क्लब का उद्देश्य विभिन्न राज्यों की कला, संस्कृति, साहित्य और जीवनशैली को समझना और साझा करना है। उन्होंने कहा, “आज के आयोजन में डॉ. सी.वी. रमन विश्वविद्यालय में पूरा गुजरात नजर आया।”
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, सम कुलपति डॉ. जयति चटर्जी और अन्य प्राध्यापक व अधिकारी मौजूद रहे। कुलपति ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में कला, संस्कृति और परंपराओं को विशेष महत्व दिया गया है, और इस तरह के कार्यक्रम इन मूल्यों को बढ़ावा देने में सहायक हैं।