कुलसचिव शुक्ला ने सरकार के प्रतिनिधियों से चर्चा

बिलासपुर, 11 अप्रैल। डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय अब भूटान के विद्यार्थियों को शिक्षा देगा और वहां से कला संस्कृति का आदान-प्रदान करेगा। इसके लिए डॉ.सी.व्ही.रमन विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने अपने तीन दिवसीय भूटान यात्रा में वहां की सरकार से चर्चा की है।

तीन दिवसीय भूटान यात्रा से लौटने के बाद कुलसचिव ने कहा कि बहुत ही हर्ष की बात है, कि सीवीआरयू के ऐसे देश से जुड़ने जा रहा है, जहां दुनिया में सबसे अधिक खुश लोग रहते हैं। भूटान दुनिया का पहला देश है, जहां हैप्पीनेस मंत्रालय की स्थापना की गई। आज के तनाव भरे जीवन में भूटान के लोगों के हमें बहुत सीखने की आवश्यकता है। भूटान सरकार के प्रतिनिधियों से उनकी कई विषयों पर बात हुई। इसमें विद्यार्थियों के आदान प्रदान, कला संस्कृति आदान प्रदान एवं पर्यटन भी शामिल है। भूटान के युवाओं में प्रतिभा है, वहां के युवा उच्च शिक्षा के के लिए विदेश जाते हैं। हर साल 12 हजार विद्यार्थी 12वीं उर्तीर्ण करते हैं। यहां के युवा मुख्य रूप से नर्सिंग, इंजीनियरिंग, होटल मैनेंजमेंट, टूर एंड ट्रेवल्स की शिक्षा लेना पसंद करते हैं। इसके लिए उनकी पहली पसंद आस्ट्रेलिया और कनाडा है, लेकिन अब वे भारत को ओर तेजी से जुड़ रहे हैं। ऐसे में वहां युवाओं को यहां शिक्षा देने और यहां के विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए एमओयू किया जाएगा। साथ ही संस्कृति के आदान प्रदान एवं आयोजन के लिए भी एमओयू किया जाएगा। भूटान सरकार के इसके लिए प्रथामिक सहमति प्रदान की है।  इसके लिए पहले चरण का काम पूरा किया जा चुका है। कुलसचिव शुक्ला ने कहा कि जीवन शैली और हैप्पीनेस को लेकर भी विश्वविद्यालय में आयोजन किए जाएंगे।  इसके लिए वहां से टीम भी व्याख्यान के लिए आएगी। इस अवसर पर सरकार के प्रतिनिधि मंडल के रूप में प्रकाश प्रधान, बीडीआर सुब्बा, एवं राम बी गुरूंग शामिल हुए। कुलसचिव शुक्ला के साथ एडमिशन डायरेक्टर देवेंद्र यादव भी शामिल हुए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here