एकल पाश्चात्य वाद्य यंत्र श्रेणी में सीवीआरयू को तीसरा स्थान

बिलासपुर। डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के विद्यार्थी ने 34वें इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में भाग लेकर देश भर के विवि के प्रतिभागियों को मात देते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। एक पाश्चात्य वाद्य यंत्र प्रस्तुति में विद्यार्थी का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हुआ। चंडीगढ़ में हुए इस आयेाजन में देश के 113 विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के कुलसचिव गौरव शुक्ला ने बताया कि  एआईयू के सेंट्रल जोन का युवा महोत्सव संबलपुर विवि ओडिशा में 7 जनवरी से 11 जनवरी  तक आयोजित किया गया था। इसमें डॉ.सी.वी.रामन् विश्वविद्यालय के बीबीए के छात्र अरिहंत उपाध्याय ने सेंट्रल जोन के इंटर यूनिवर्सिटी युवा महोत्सव में जमकर बाजी मारी थी। विवि को कल्चरल प्रोसेशन में दूसरा और वेस्टर्न इंस्टूमेंटल सोलो में तीसरा स्थान मिला था। विवि के बीबीए के छात्र अरिहंत उपाध्याय ने वेस्टर्न इंस्टूमेंटल सोलो में शानदार प्रस्तुति दी और तीसरा खिताब अपने नाम किया । इसके बाद फरवरी में चंडीगड़ में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में छात्र ने वेस्टर्न इंस्टूमेंटल सोलो में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह बड़े हर्ष की बात है कि अरिहंत ने राष्ट्रीय स्तर पर विवि का नाम रौशन किया है। इसके बाद अब उसका चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर के युवा उत्सव में हुआ है जो विदेश में आयोजित किया जाएगा, जिसमें छात्र शामिल होगा। इस अवसर पर विवि के कुलपति प्रो.आर.पी.दुबे, सम-कुलपति प्रो.पी.के.नायक, एआईयू प्रभारी डॉ. काजल मोईत्रा और टीम मैनेजर संदीप सिंह ने बधाई दी।

यू-ट्यूब को बनाया गुरु -हरिहंत

इस बड़ी सफलता का श्रेय परिवार और डॉ.सी.वी.रामन् विवि देते हुए अरिंहंत ने कहा कि अब तक किसी से गिटार बजाना नहीं सीखा। बड़ी बहन से प्रेरणा लेकर उसने यू ट्यूब से प्रैक्टिस की और आज देश भर के विवि के बीच तीसरा स्थान बनाया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here