बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। सोमवार की शाम को नारायणा हॉस्पिटल की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया है कि उनकी अत्यन्त गंभीर बनी हुई है।
हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सुनील खेमका ने बताया है कि उनका ह्दय, ब्लड प्रेशर और यूरिन आउटपुट नियंत्रित है लेकिन जोगी की न्यूरोलॉजिकल (मष्तिष्क0 की गतिविधियां नहीं के बराबर है। उन्हें वेंटिलेटर के माध्यम से सांस दी जा रही है। मेडिकल प्रोटोकॉल्स के तहत उपचार जारी है और अगले 24 से 48 घंटों के बाद असेसमेंट किया जा सकेगा कि उनके मष्तिष्क में कितनी गतिविधियां हैं।
श्री नारायण हॉस्पिटल के डॉक्टरों की टीम जोगी की स्थिति पर लगातार नजर रख रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज हॉस्पिटल जाकर अजित जोगी की तबियत का हाल जाना और उनके पुत्र अमित जोगी से भी चर्चा की।