पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के परिवार ने किया पुरस्कार वितरण

बिलासपुर। कोटा रोज टांडा विलेज की ओर से रविवार को एक साइकिलिंग प्रतियोगिता रखी गई, जिसमें एल एम फॉर्म्स का प्रमोशन किया गया।
साइकिलिंग रेस सुबह 6 बजे 36 सिटी मॉल से शुरू होकर कोटा रोड में 24 किलोमीटर दूरी पर स्थित एलएम फॉर्म्स पहुंची। दो चेक प्वाइंट्स और ड्रोन से रेस की पारदर्शिता मापी गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दिव्यांशु सिंह रहे जिन्हें एलएम फॉर्म्स में एक दिन रुकने, स्वीमिंग पुल और दिनभर रुकने की सुविधा दी गई। दूसरे स्थान पर अलेक्स मसीह रहे जिन्हें लंच व स्वीमिंग पुल की सुविधा फॉर्म हाउस में मिली। तृतीय स्थान पर सागर तिवारी रहे जिन्हें हेलमेट व टी-शर्ट मिला। प्रथम व द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को एक दिन अतिरिक्त एलएम फॉर्म्स की सुविधा दी जा रही है। अन्य प्रतियोगियों को भी मेडल व अन्य पुरस्कार दिये गये। सभी प्रतियोगियों को शशिकला अग्रवाल व आदित्य अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किया।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here