जगदलपुर | बस्तर जिला मुख्यालय कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत गोरिया बहार नाले में एक महिला का शव मिला है। आज सुबह महिला का शव गोरिया बहार नाले में आगे कटीली तारों अटका हुआ मिला, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक महिला जमुना मंडावी के शव को बाहर निकालकर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए एएसआई होरोलाल नाविक ने बताया कि ओडि़सा के जयपुर निवासी जमुना मंडावी उम्र 45 वर्ष अपने पति मंगलू राम के साथ महावीर फार्म हाउस में काम करती थी। बीते 18 अगस्त को महिला कुम्हारापारा में स्थित अपनी बहन के घर गई हुई थी, 21 अगस्त को वह वापस फार्म हाउस के लिए निकली, लेकिन लागातर हो रही बारिश के चलते फार्म हाउस जाने वाले मार्ग पर पानी भरा हुआ था। वहां तैनात सुरक्षा कर्मियों ने महिला को आगे जाने से मना कर दिया, लेकिन महिला अन्य मार्ग से फार्म हाउस जाने के प्रयास में वह डूब गई जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here