तखतपुर। इटली में होने वाली इंटरनेशनल चेस प्रतियोगिता में ग्राम पड़रिया के  महेंद्र पॉल का चयन हुआ है। मूक-बधिर महेन्द्र पॉल, पिता साधु लाल शतरंज के अच्छे खिलाड़ी हैं जो विदेशों में आयोजित शतरंज प्रतियोगिताओं में भारत का पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इटली में भी वे भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ. कमलेश पाली ने इस बारे में बताया कि वे दिसम्बर 2019 में प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इटली जायेंगे। उनके चयन से तखतपुर क्षेत्र में हर्ष है और उन्हें इसके लिए खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here