कलेक्टर को पत्र लिखकर जताई गई आपत्ति, वार्ड का नाम एवं नंबर यथावत रखने की मांग

बिलासपुर। नगर निगम सीमा में किए गए वार्ड परिसीमन को लेकर इन दिनों कलेक्टर के पास दावा-आपत्ति विभिन्न वार्डों के मतदाता व जनप्रतिनिधि कर रहे हैं। इसी क्रम में पूर्व विधायक प्रतिनिधि (नगर निगम) फराज खान ने वार्ड क्रमांक 31 में हुए परिसीमन पर आपत्ति दर्ज कराई है।

फराज खान ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कहा है कि वार्ड की सीमा को गलियों से नहीं बल्कि मुख्य मार्गों से काटा जाए। उनका मानना है कि गलियों के माध्यम से सीमा निर्धारण से वार्ड की समग्रता और प्रभावशीलता प्रभावित होती है। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि वार्ड का नाम और नंबर यथावत रखा जाए ताकि वार्ड के निवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

फराज खान ने सुझाव दिया कि वार्ड की सीमा निर्धारण में मानसरोवर चौक, गोल बाजार, सिम्स चौक, ई राघवेन्द्र राव सभा भवन, लखीराम ऑडिटोरियम, ईदगाह चौक, पुलिस लाइन, शहीद विनोद चौबे चौक, मसानगंज, मध्यनगरीय चौक, खपरगंज, और तेलीपारा जैसे मुख्य मार्गों और स्थलों को शामिल किया जाए। उनका मानना है कि इन मुख्य मार्गों के माध्यम से सीमा निर्धारित करने से वार्ड की भौगोलिक पहचान और सामुदायिक एकता बनी रहेगी।

नगर निगम चुनाव के पहले वार्डों की आबादी को संतुलित करने के लिए परिसीमन किया गया है। प्रस्तावित परिसीमन की अधिसूचना जारी होने के बाद दावा आपत्ति की प्रक्रिया चल रही है। 5 साल में दूसरी बार हो रहे परिसीमन में नगर निगम सीमा को 2011 की जनगणना को आधार मानकर परिसीमन किया गया है।

कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि इस मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें और उचित निर्णय लें।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here