बिलासपुर. अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के नाम और फोटो का उपयोग करते हुए फेसबुक के माध्यम से रुपए मांगने की कई मामले सामने आ रहे हैं। अब सिम्स की डीन डॉ. तृप्ति नगरिया के नाम और फोटो का उपयोग करते हुए वाट्सअप से रुपए मांगे जा रहे हैं। डीन ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है। इस पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। ठगों ने सिम्स की डीन के नाम से उनके परिचित और कॉलेज स्टाफ से रुपए मांगे। संदेह होने पर कॉलेज स्टाफ ने इसकी जानकारी डॉ. नागरिया को दी। वहीं अब तक किसी ने झांसे में आकर रुपए देने की जानकारी आई है। डीन ने ऐहतियात बरतते हुए अपने परिचित और कॉलेज स्टाफ को इसकी जानकारी दे दी है। साथ ही ठगों से सावधान रहने को कहा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here