गुरुघासीदास सेवादार संघ ने पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र
बिलासपुर। गुरु घासीदास सेवादार संघ ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला के मामले में न्यायोचित कार्रवाई करने की मांग की है।
संगठन के केन्द्रीय संयोजक लखन सुबोध ने पत्र में कहा है कि अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला शोषित-पीड़ित जनों के पक्ष में न्याय केलिये संघर्षरत जानी-मानी सामाजिक कार्यकर्ता हैं। 20 अगस्त को कतिपय पुलिस अधिकारियों व प्रशासनिक अमले द्वारा उनके साथ गैरकानूनी कार्रवाई व दुर्व्यवहार किया गया। इस मामले में प्रियंका शुक्ला के आवेदन पर पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नही की है। 20 अगस्त को की गई शिकायत पर अब तक उचित कार्रवाई नहीं हुई है अतएव उचित कार्रवाई की जाये।
शिकायत की प्रति मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है।
ज्ञात हो कि बीते 17 अगस्त को एचआईवी संक्रमित बच्चियों को उनके आश्रय स्थल अपना घर से पुलिस बल, महिला बाल विकास विभाग व बाल संरक्षण समिति की टीम ने निकाला था। इस दौरान अधिकारियों द्वारा शुक्ला से मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप है। शुक्ला के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी जिसमें उन्हें जमानत लेनी पड़ी थी पर अधिवक्ता शुक्ला की शिकायत पर सकरी पुलिस ने अब तक एफआईआर दर्ज नहीं की है।