गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या देखकर डॉक्टर भी डरे हुए हैं। संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्कता बढ़ा दी है।

इधर पेण्ड्रा निवासी रामनिवास तिवारी द्वारा जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर रेड जोन की यात्रा पर जाने-आने वालों पर रोक लगाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा है कि कोरोनो संकट में बचाव के लिए जहाँ शासन प्रशासन व स्वयं सेवी संस्थान कोरोना के प्रसार को रोकने का काम कर रहे हैं वहीं पेण्ड्रा जिले के अनेक लोग रायपुर जाकर बेखौफ घूम रहे हैं, नेताओं से मिल रहे हैं और ज्ञापन दे रहे हैं। रायपुर को रेड जोन चिन्हित किया गया है। वे वहां से लगातार पेण्ड्रा, मरवाही से रायपुर अप डाउन कर रहे हैं जिससे जिला कोरोना की भयानक चपेट में आ सकता है जिसका नुकसान जिले की आम जनता को भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने रेड जोन रायपुर से आने वालों को क्वारांटीन पर रखने की मांग भी की है। (रिपोर्ट-सुमित जालान)

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here