बिलासपुर। SECL में प्रशिक्षु कार्यरत अप्रेन्टीस छात्रो के नियमित्ति करण करने हेतु NSUI छात्र संगठन के प्रदेश सचिव लक्की मिश्रा के संरक्षक में 23 नवंबर 2020 को कोल इन्डिया अन्तर्गत SECL हेड क्वार्टर मुख्य गेट मे हडताल किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस समेत NSUI के छात्र नेताओ समेत सभी प्रदेश भर के अप्रेन्टीस प्रशिक्षु छात्र उपस्थित रहेंगे। प्रदेश सचिव ने बताया कि देश भर में हर साल 7 से 8 लाख छात्र आई टी आई कर अप्रेन्टीस प्रशिक्षण लेते जिसके बाद उन्हे केन्द्र सरकार के आदेश से आत्म निर्भर होने मजबुर किया जाता है।यह नियम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के बन्ने के बाद लागु किया गया है, इसके पूर्व सभी अप्रेन्टीस प्रशिक्षण छात्रो को नियमित्ती करण दिया जाता था। जिसके बाद सालो साल विरोध के बाद नरेन्द्र मोदी जी ने यह वादा किया की वर्ष 2019 मे मार्च तक सभी अप्रेन्टीस छात्रों को नियमितीकरण दिया जाएगा। जो कि आज तक नही हुआ जिसके विरोध में 23 नवम्बर SECL मुख्य कार्यालय के सामने सुबह 11 बजे NSUI समेत अप्रेन्टीस के छात्रो द्वारा विरोध प्रदर्शन हडताल कर ज्ञापन सौप कर मांग किया जाएगा, कि जल्द से जल्द अप्रेन्टीस के छात्रो को नियमितीकरण दिया जाए अन्यथा जब तक मांग पुरी ना हो जाए तब तक आन्दोलन किया जाएगा ।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here