डेंगू टेस्ट की मशीन जिला चिकित्सालय में आ चुकी है जिसका लगभग इंस्टॉलेशन हो चुका है।डेंगू टेस्ट किट पुणे के लैब से आना बाकी है जिसे आज प्राप्त कर लिया जाएगा। इसके बाद डेंगू के संभावित मरीजों की तुरंत पहचान हो सकेगी और समय रहते इलाज शुरू होने से मरीजों की जान बचाई जा सकेगी।

जिला चिकित्सालय के पैथोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. के के जायसवाल ने blive.news को बताया कि यह इलाइजर रीडर मशीन न के वल डेंगू की स्पष्ट रिपोर्ट देती है, बल्कि थाइराइड, , हार्मोन, एनीमिया, पोस्टेंट,  हेपेटाइटिस, एचआईवी आदि की  जांच के लिए उपयोगी है। मशीन 10 अगस्त को आ चुकी है।

जिला चिकित्सालय में अपोलो हास्पिटल से 22 सेम्पल भेजे गए थे, जिनकी मैनुअल लैब से जांच के बाद तीन रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। डॉ. जायसवाल के अनुसार डेंगू के इलाज के लिए पर्याप्त  दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हैं।

फिलहाल यहां मरीजों की संख्या एक भी नहीं है किंतु अपोलो हॉस्पिटल से 11 तारीख को 22 टेस्ट रिपोर्ट के लिए कन्फर्मेशन के लिए आया था जिसमें से 3 पॉजिटिव रिपोर्ट की जानकारी मिली है रोकथाम के लिए पाउडर का और दवाइयों की भरपूर मात्रा में उपलब्ध है

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here