बिलासपुर। छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने 3 मई से प्रस्तावित मास्टर आफ डेंटल सर्जरी प्रवेश परीक्षा को स्थगित करते हुए संबंधितों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
छत्तीसगढ़ में डेंटल काउंसिल आफ इंडिया के निर्देश पर आयुष विश्वविद्यालय द्वारा 3, 5 और 7 मई को एमडीएस की ऑफलाइन परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया था।
इसके विरुद्ध कुछ परीक्षार्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर कहा कि प्रदेश में 5 मई तक लॉक डाउन है और लोगों के घरों से बाहर निकलने से संक्रमण का खतरा है। कई परीक्षार्थी कोरोना से पीड़ित हैं और कुछ के परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हैं। महामारी के इस काल में ऑफलाइन परीक्षा लिया जाना उचित नहीं है। इस मामले की सुनवाई जस्टिस पी सैम कोसी की कोर्ट में हुई। उन्होंने ऑफलाइन परीक्षा पर स्थगन देते हुए डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया, आयुष विश्वविद्यालय तथा राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here