रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव ने आज ‘नगर सुराज संगम‘ कार्यक्रम में खुद प्रशिक्षण की कमान संभालते हुए राज्य के 14 नगर निगमों के जनप्रतिनिधियों के साथ शहरों के समग्र विकास की योजना साझा की। उन्होंने अपने सवा घंटे के विस्तृत PPT प्रेजेंटेशन में शहरों की ज़रूरतों और संभावनाओं पर एक-एक स्लाइड समझाई।

शहरों के स्मार्ट भविष्य की रूपरेखा रखी

अरुण साव ने करीब 50 स्लाइड्स की विस्तृत प्रस्तुति के माध्यम से अटल विश्वास पत्र, शहरी प्रशासन की चुनौतियां, नागरिकों की अपेक्षाएं और निर्वाचित प्रतिनिधियों की जिम्मेदारियों पर चर्चा की। उन्होंने विशेष रूप से स्वच्छता, कचरा प्रबंधन, शहरी वानिकी, ट्रांसपोर्ट, स्ट्रीट लाइटिंग, टैक्स संग्रह और सिटी डेवेलपमेंट प्लान जैसे विषयों को प्रमुखता दी।

देश-विदेश के सफल मॉडल किए साझा

अपने प्रस्तुतिकरण के दौरान डिप्टी सीएम ने कोयंबटूर, चेन्नई, अहमदाबाद, इंदौर और पिंपरी चिंचवाड़ जैसे शहरों में स्थानीय निकायों द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की झलक भी दिखाई। साथ ही, गुजरात और तेलंगाना के प्रयासों का उदाहरण देते हुए कहा कि इनसे सीख लेकर छत्तीसगढ़ के शहरों को भी बेहतर बनाया जा सकता है।

उन्होंने डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और जापान जैसे देशों में शहरी संसाधनों के मितव्ययतापूर्ण उपयोग और रिसाइक्लिंग-रीयूज़ की दिशा में हो रहे नवाचारों का भी उल्लेख किया। साव ने कहा कि वैश्विक अनुभवों और स्थानीय ज़रूरतों का संतुलन बनाकर ही हम सतत और स्मार्ट नगरीय विकास की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here