बिलासपुर– रतनपुर-बगदेवा मार्ग पर सड़क हादसे में ढाबा कर्मी की ऑन स्पॉट मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके में पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।सल्खा में रहने वाला 19 वर्षीय छवि नारायण यादव ढाबा में काम करता था। रोज की तरह वह शनिवार रात वापस सल्खा जा रहा था। अपने सीडी डीलक्स मोटर साइकिल क्रमांक एजे 6553 में सवार छवि यादव को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी, जिससे वह सड़क से जा टकराया और उसके सर के चिथड़े उड़ गए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वही कुछ ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर खड़े ट्रेलर से वह जा टकराया। फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं है। ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।