बिलासपुर । स्वास्थ्य विभाग 28 मई से 9 जून तक गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मना रहा है। कलेक्टर डॉ.संजय अलंग ने मंगलवार को जिले में इस पखवाड़े का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कलेक्टोरेट परिसर में उपस्थित छोटे बच्चों को ओआरएस का पैकेट वितरण किया गया। बच्चों को ओआरएस का घोल पिलाया गया और उनके माताओं को घोल पिलाने के तरीके भी बताये गये।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मधुलिका सिंह ठाकुर ने बताया कि डायरिया से एक वर्ष उम्र तक के बच्चों की मृत्यु ज्यादा होती है। उसे रोकने के लिये गहन डायरिया नियंत्रण पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिले में 6 माह से पांच वर्ष तक के 2 लाख 56 हजार बच्चे हैं। पखवाड़े के दौरान घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट और जिंक गोली वितरित की जायेगी, साथ ही ओआरएस के घोल पिलाने की विधि भी माताओं को बताई जायेगी। इस कार्य में एएनएम, मितानिन,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी सहयोग लिया जा रहा है। प्रत्येक विकासखण्ड में ओआरएस के पैकेट और जिंक गोली उपलब्ध करा दी गई है। सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओआरएस-जिंक कार्नर की स्थापना की गई है। जहां यह सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है।