बिलासपुर। मस्तूरी ब्लॉक के सरसेनी गांव में हैंडपंप का प्रदूषित पानी पीने से ईट-भट्टे में काम करने वाले 15 मजदूर डायरिया की चपेट में आ गए हैं।

इनमें से 5 लोगों को सिम्स और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि 10 लोगों का इलाज मस्तूरी के स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

सरसेनी गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचकर सभी के सेहत की जांच कर रही है। साथ ही जिस हैंडपंप से प्रदूषित पानी निकलने की शिकायत थी, उसे बंद कर दिया गया है। पीएचई वहां के सभी हैंडपंप के पानी का सैंपल लेकर आई है जो जांच करके रिपोर्ट देगी।

डायरिया से ग्रसित होने वाले सभी लोग मस्तूरी के आसपास के ईट भट्ठों में काम करने वाले मजदूर हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here