रतनपुर, 8 जुलाई। रतनपुर रोड स्थित खूंटाघाट के पास डीजल से भरी टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। उक्त टैंकर बिलासपुर से कोरबा जाने के लिए निकली थी । टैंकर पलटते ही आसपास के ग्रामीण बर्तनों में डीजल भरने लगे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी हरविंदर सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। जिस खेत में टैंकर पलटा था, वहां टैंकर से डीजल का रिसाव हो रहा। खेत में बह रहे डीजल को ग्रामीण डब्बा-बाल्टी में जमा करने कूद पड़े। पुलिस कर्मियों के मना करने के बावजूद अपनी जान की परवाह किए बगैर लोग डीजल बटोरते नजर आए। अनियंत्रित होकर पलटे डीजल टैंकर के चलते कोई जनहानि नहीं हुई । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here