बिलासपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के अध्यक्ष व मरवाही के पूर्व विधायक अमित जोगी ने मांग की है कि राष्ट्रीय स्तर पर जिमनास्ट में 6 बार उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाली वर्षा रानी को खेल प्रशिक्षक के रूप में राज्य सरकार नौकरी दे।
जोगी ने कहा कि प्रोत्साहन नहीं मिलने के कारण सकोला पेन्ड्रा की इस पूर्व छात्रा में निराश होना पड़ा है और वर्तमान में मरवाही के पथर्रा ग्राम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का काम कर रही है।
जोगी ने कहा कि कन्या हायर सेकेन्डरी स्कूल सकोला से हर साल 24-25 लड़कियां राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर जिमनास्टिक में प्रदर्शन करती हैं। राज्य बनने के बाद इन्होंने हर वर्ष अविभाजित जिले को शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चैम्पियन बनाया है। इस विद्यालय में आदिवासी कन्या खेल परिसर स्थापित किया जाना चाहिये तथा सम्बन्धित मूलभूत सुविधाये उपलब्ध कराना चाहिये।