बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने सातों दिन दिल्ली के लिए उड़ान शुरू होने की घोषणा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि उड़ान के दिनों में बदलाव कर केवल छलावा ही किया गया बिलासपुर से उड़ानों में एक भी अतिरिक्त सीट की बढ़ोतरी नहीं की गई है।
समिति ने कहा कि पहले सोमवार बुधवार शुक्रवार और रविवार को दो उड़ानें दिल्ली से क्रमशः जबलपुर एवं प्रयागराज की तरफ से बिलासपुर आती थीं और प्रयागराज तथा बिलासपुर होकर दिल्ली जाती थी। नए शेड्यूल में केवल जबलपुर से आने वाली उड़ान के दिनों में बदलाव कर उसे मंगलवार गुरुवार शनिवार और रविवार कर दिया गया है। साथ ही अब जबलपुर से आने वाली उड़ान जबलपुर से होकर जा रही है और ऐसा ही करते हुए प्रयागराज वाली उड़ान प्रयागराज के मार्ग से जा रही है। इस कारण अब बिलासपुर एवं प्रयागराज के बीच की हवाई सुविधा भी समाप्त हो गई है।
संघर्ष समिति ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को याद दिलाया है कि उन्होंने बिलासपुर से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान का वादा किया था जिससे यात्री एक ही दिन में दिल्ली जाकर वापस आ सकेंगे। अभी जो नया कार्यक्रम निर्धारित हुआ है वह पहले से ज्यादा असुविधाजनक है क्योंकि इससे यात्रियों को 2 दिन का समय लगेगा। समिति ने मांग की है कि उड़ानों के समय में बदलाव किया जाए और दिल्ली जाने के समय को फिर से शाम 4 बजे किया जाए। सुबह एक अतिरिक्त सीधी उड़ान बिलासपुर से दिल्ली के लिए शुरू की जाए।