बिलासपुर। महिला एवं बाल विकास कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने बिलासपुर ब्रेल प्रेस में वर्चुवल माध्यम से अस्थि बाधित दिव्यांग भाग्यश्री को पेट्रोल चलित स्कूटी प्रदान किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि दिव्यांगजनों को ऐसे संसाधन उपलब्ध कराए जाने पर उनके लिये रोजगार, स्व- रोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा जो आत्म निर्भरता में सहायक होगा।

इस अवसर पर उपस्थित छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने समाज कल्याण विभाग के इस कार्यक्रम पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश के दिव्यांग हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here