बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ संजय अलंग ने लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी का कर्तव्य निर्वहन कर रहे चार अधिकारी, कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश जारी किए हैं। संभागायुक्त टी सी महावर के अनुमोदन के बाद उक्त कार्रवाई की गई है।  मतदान दिवस के दिन मॉक पोल के बाद चार पीठासीन अधिकारियों ने सीआरसी की प्रक्रिया नहीं अपनायी थी और वास्तविक मतदान प्रक्रिया प्रारंभ कर दी थी।

इसके बाद चार पीठासीन अधिकारियों देवचन्द बंजारे व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सरकारीपारा पेंड्रा, के एस राठौर प्राचार्य शासकीय हाईस्कूल रटगा मरवाही, होरीलाल राय व्याख्याता शासकीय हाईस्कूल अमारू पेंड्रा तथा हेमलता पांडे प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तखतपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं पाए जाने पर उक्त चारों अधिकारियों/ कर्मचारियों की एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने के निर्देश दिए गए हैं।

सीआर सी (Cyclic Redundancy Check) मतदान शुरू करने के पहले की जाने वाली मॉक पोल का हिस्सा है, जिससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि प्रयोग में लाया जा रहा ईवीएम सही तरीके से काम कर रहा है। मॉक पोल को वास्तविक मतदान से अलग रखने के लिए सीआरसी प्रक्रिया अपनाई जाती है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here