जांजगीर-चांपा जिले की टीम को मिला पहला स्थान
बिलासपुर। स्कूली बच्चों को संसदीय कार्यप्रणाली से वाकिफ कराने के लिए संसदीय कार्यविभाग छत्तीसगढ़ द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के साथ मिलकर संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन त्रिवेणी भवन में किया गया। प्रतियोगिता में आठ जिलों के साढ़े तीन सौ बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से कई प्रतिभागी प्रधानमंत्री और मंत्रियों की वेशभूषा में भी शामिल हुए।
