रायपुर : राजधानी में टाटीबंध स्थित सत्या ट्रकिंग शोरूम में ट्रांसपोर्टर्स ने बुधवार को तोड़फोड़ की है. और तो और शोरूम संचालक समेत 5 लोगों पर हमला कर जख्मी कर दिया. इसके बाद सभी ट्रांसपोर्टर घटनास्थल पर धरने पर बैठ गए.
इसकी जानकारी मिलने के बाद आमानाका पुलिस तत्काल घटनास्थल पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शोरूम में यह घटना ट्रक सर्विसिंग के दौरान उपजे विवाद के बाद घटी है.
दरअसल ट्रांसपोटर्स अपनी ट्रक की सर्विसिंग कराने लाए थे. इसी दौरान गाड़ी सर्विसिंग को लेकर शोरूम के सेल्स मैनेजर और ट्रांसपोटर्स के बीच बहस हो गई. ये विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में इकठ्ठा होकर ट्रांसपोटर्स ने शोरूम में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी.
ट्रांसपोटर्स ने शोरूम में पथराव करते हुए संचालक पर कांच से हमला किया है. इस हमले में संचालक समेत शोरूम के 5 कर्मचारी घायल हुए है. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची आमानाका पुलिस की टीम ने मामले को शांत कराया. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों से बयान के आधार पर आगे की जांच कर कार्रवाई कर रही है.
एक ट्रांसपोर्टर ने बताया कि ट्रक को सर्विसिंग के लिए शोरूम लाया हुआ था. शोरूम के कर्मचारियों ने कहा कि गाड़ी अंदर कैसे लाए बाहर रखिये, बाहर पुलिस चलान काट देती है. इसीलिए नहीं रखना चाहता था, फिर शोरूम के अंदर सेल्स मैनेजर के कैबिन में आशीष केडिया बैठा हुआ था. मैंने उनसे बात करनी चाही, तो उन्होंने कहा अंदर किस्से पूछकर घुसे हो, बाहर निकलो. इतना कहते हुए गाली बकने लगा और कहा बुजुर्ग है, इसीलिए भगा रहा हूं. फिर शोरूम के कर्मचारियों ने बाहर की ओर धक्का दिया. जिस कारण मेरी पगड़ी निकल गई. इसके बाद मुझे और मेरे साथियों को डंडे से मारा गया है.