कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। पसान थाना क्षेत्र के लैंगा गांव में पति ने पहले पत्नी की हत्या की और फिर खुदकुशी कर ली। दोनों के शव एक ही कमरे में मिले।
जानकारी के अनुसार संतराम यादव ट्रक ड्राइवर था और शराब पीने का आदी था। वह आए दिन पत्नी से विवाद और मारपीट करता था। शनिवार शाम करीब 6 बजे दोनों के बीच फिर झगड़ा हुआ, जो इतना बढ़ा कि संतराम ने गुस्से में आकर पत्नी का मंगलसूत्र पकड़कर उसका गला घोंट दिया। पत्नी बचने के लिए हाथ-पांव मारती रही, लेकिन वह नहीं रुकी।
पत्नी की हत्या करने के बाद संतराम कुछ देर तक लाश के पास बैठा रहा। जब उसे मर्डर केस में फंसने का डर हुआ तो उसने घर में ही फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। कमरे में पत्नी का शव खाट पर और संतराम का शव फंदे से लटका मिला।
पड़ोसियों ने झगड़े की आवाज सुनी थी, लेकिन अचानक सन्नाटा छा गया तो शक हुआ। उन्होंने घर में झांककर देखा तो दोनों की लाशें देखकर लोग सन्न रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पसान पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को बुलाकर जांच शुरू की। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने बताया कि संतराम अक्सर शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था।
इस घटना के बाद चार छोटे बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हैं।