बिलासपुर। जमीन गिरवी रखने की बात पर हुए विवाद में पति ने अपनी पत्नी की सिलबट्टे से कुचलकर हत्या कर दी। पति-पत्नी पिछले 12 साल से अलग रह रहे थे। सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम नरगोड़ा में यह घटना घटित हुई। पति टीकाराम श्रीवास ने जमीन गिरवी रखने के विवाद में अपनी पत्नी गिरजाबाई श्रीवास की हत्या कर दी।
त्योहार पर मिलने आई थी पत्नी
टीकाराम श्रीवास (50) खेती का काम करता है और उसकी शादी 20 साल पहले ग्राम गतौरा निवासी गिरजाबाई (45) से हुई थी। उनके दो बच्चे भी हैं। पिछले 12 साल से पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद के चलते वे अलग रह रहे थे। गिरजाबाई अपने बच्चों के साथ बिलासपुर में किराए के मकान में रह रही थी और रोजी-मजदूरी करके बच्चों का भरण-पोषण करती थी।
उधार चुकाने के लिए जमीन गिरवी रखने का विवाद
गिरजाबाई ने कुछ वर्ष पूर्व गांव की महिला समूह और अन्य लोगों से रुपये उधार लिए थे। उधार की रकम नहीं चुका पाने के कारण उसने गांव की जमीन को गिरवी रखकर उधार चुकाने का सोचा। रविवार को गिरजाबाई अपने गांव नरगोड़ा पहुंची और पति से जमीन गिरवी रखने की बात कही। यह सुनते ही टीकाराम भड़क गया और गुस्से में आकर चटनी पीसने वाले सिलबट्टे से पत्नी पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। सिर में गंभीर चोट लगने से गिरजाबाई बेहोश हो गई।
मौके पर ही मौत
गिरजाबाई की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग घर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने घटना की सूचना सीपत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत गिरजाबाई को सिम्स अस्पताल भेजा, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति टीकाराम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।