बिलासपुर एयरपोर्ट विकास में देरी बर्दाश्त नहीं, कलेक्टर से मुलाकात करेगी समिति

बिलासपुर। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने बिलासा देवी एयरपोर्ट पर नाईट लैडिंग संबंधी कार्य प्रारंभ नहीं होने पर रोष व्यक्त किया। समिति इस मामले को लेकर शीघ्र ही नए कलेक्टर सौरभ कुमार सिंह से मुलाकात करेंगी। राज्य शासन ने बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास संबंधी कार्य कराने की मॉनिटिरिंग की जिम्मेदारी कलेक्टर को सौप रखी है।

हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति का महाधरना आंदोलन आज भी जारी रहा। आज सभा में यह बात खुलकर आई कि गत वर्ष मार्च में राज्य सरकार ने हाईाकोर्ट को भरोसा दिया था कि 6 माह के भीतर नाईट लैडिंग संबंधी कार्य प्रारंभ कर दिये जाएंगे, वहीं 4 सी एयरपोर्ट के लिये भूमि आदि की व्यवस्था भी अतिशीघ्र की जाएगी। धरना सभा में वक्ताओं ने इस बात पर खेद व्यक्त किया कि लगभग डेढ़ साल का समय बीत जाने के बावजूद अब तक कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, वहीं भूमि के बारे में भी कोई ठोस प्रयास दिखाई नहीं दे रहा।

आज के धरना आंदोलन में महापौर रामशरण यादव भी शामिल हुए। उन्होंने आश्वस्त किया कि वे बिलासपुर एयरपोर्ट के विकास के मसले को शासन स्तर पर उठाएंगे। रेल्वे क्षेत्र के नेता सीएल मीणा ने कहा कि बिलासपुर में और अधिक उड़ानों की संभावनाएं हैं, परन्तु नाईट लैडिंग सुविधा न होने के कारण एयरलाइंस कंपनियां यहां नहीं आ रही हैं। 4सी एयरपोर्ट के पहले ही नाईट लैडिंग सुविधा होना आवश्यक है।

आज के आंदोलन मे देवेंन्द्र सिंह ठाकुर, बद्री यादव, राकेश शर्मा, समीर अहमद, मनोज श्रीवास, रशीद बख्श, केशव गोरख, दीपक कश्यप, महेश दुबे, गोपाल दुबे, अनिल गुलहरे, चित्रकांत श्रीवास, संतोष पिपलवा, प्रकाश बहरानी, संदेश दुबे, नवीन वर्मा,  नरेश यादव, शाहबाज अली, अकील अली, संतकुमार नेताम, ब्रम्हदेव सिह, ओमप्रकाश शर्मा और सुदीप श्रीवास्तव शामिल हुए।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here