बिलासपुर । जिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स में कोरोना वायरस के संक्रमण का लक्षण मिलने के बाद उन्हें सिम्स चिकित्सालय के आईसीसीयू वार्ड में दाखिल कराया गया है। गुरुवार को उनका ब्लड सैंपल लेकर परीक्षण के लिए रायपुर एम्स भेजा गया है।

यह नर्स मेडिकल वार्ड में ड्यूटी भी कर रही थीं। सर्दी-खांसी और टाइफाइड का लक्षण दिखाई देने के बाद उसने अपनी जांच कराई तब कोरोना संक्रमण की आशंका हुई। इसके बाद उनको बुधवार की रात सिम्स चिकित्सालय में दाखिल कराया गया है। पीड़ित नर्स स्थानीय एक हॉस्टल में रहती थीं, जहां रहने वालों को क्वारांटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।

बिलासपुर में अब तक एक ही कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट एक 65 वर्षीय महिला का आया था, जिसकी तबियत पूरी तरह ठीक हो चुकी है। बुधवार को 118 ब्लड सैंपल की रिपोर्ट यहां पहुंची जिनमें सभी निगेटिव आये हैं। अब तक जिले में 300 सैम्पल लिये गये हैं, जिनमें से कुछ की रिपोर्ट आना बाकी है।

कोरोना के संभावित मरीज आने  की आशंका को देखते हुए बिलासपुर शहर के नजदीक ग्राम लगरा में स्थित नर्सिंग कॉलेज को कोरोना अस्पताल के रूप में तैयार किया गया है। इसमें लगभग 90 बेड तैयार हो चुके हैं। बिलासपुर संभाग के प्रभावित मरीजों को यहां उपचार के लिए लाया जायेगा। जिला रेडक्रास सोसायटी को जन सहयोग से मिली राशि का इसमें इस्तेमाल किया गया है।

जिले में विभिन्न प्रदेशों और विदेशों से हाल के महीनों में यात्रा करके आये 4400 से अधिक लोगों को होम क्वारांटाइन पर रखा गया है, जिनमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे श्रमिक भी हैं।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here