बिलासपुर। विधायक शैलेष पांडेय और उनके समर्थकों द्वारा गरीब और जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाने का क्रम आज सोमवार को भी जारी रहा। कार्यकर्ताओं ने मंगला, तालापारा, खमतराई आदि इलाकों में जाकर जरूरतमंदों को राशन के पैकेट उपलब्ध कराये।

मालूम हो कि कल सुबह विधायक शैलेष पांडेय के कार्यालय के सामने राशन लेने के लिये बड़ी संख्या में भीड़ पहुंच गई थी। इस मामले में पुलिस ने विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया था। एफआईआर को लेकर शैलेष पांडेय ने कड़ा एतराज किया है और अपने घर के बाहर भीड़ के पहुंचने को उन्होंने पुलिस प्रशासन की विफलता बताई है। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर व एसपी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विधानसभा में लाने की बात भी कही है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here