बिलासपुर। दशहरे और दिवाली के लिए एसईसीएल ने अपने कर्मचारियों को एक बड़ी सौगात दी है। कंपनी द्वारा 36,000 से अधिक कर्मचारियों को लगभग 295 करोड़ रुपये का बोनस वितरित किया जा रहा है। प्रत्येक कर्मचारी के खाते में 93,750 रुपये बोनस के रूप में पहुंचेंगे। इसे परफॉर्मेंस लिंक्ड रिवार्ड के तौर पर दिया जा रहा है।
पिछले साल एसईसीएल ने कर्मचारियों को 85,000 रुपये का बोनस दिया था, जबकि इस साल यह राशि 10% से अधिक बढ़ाकर 93,750 रुपये कर दी गई है। वर्ष 2010 में केवल 17,000 रुपये का बोनस मिलने के बाद से पिछले 12 वर्षों में कर्मचारियों के बोनस में 5 गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है।
कोल इंडिया और इसकी अनुषांगिक कंपनियों के कुल 2 लाख से अधिक कर्मचारियों को इस साल 1850 करोड़ रुपये से अधिक का बोनस मिलेगा। हाल ही में नई दिल्ली में हुई एक बैठक में कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियन प्रतिनिधियों के बीच इस बोनस पर सहमति बनी थी। बोनस की घोषणा के बाद कर्मचारी हर्षित नजर आए और समय पर भुगतान के लिए प्रबंधन को धन्यवाद दिया।