बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने राज्य मानसिक स्वास्थ चिकित्सालय, सेंदरी के चिकित्सक मनोवैज्ञानिक डॉ दिनेश कुमार लहरी को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया|
यह सम्मान मेहर समाज की जिला समिति दुर्ग-भिलाई द्वारा आयोजित युवक-युवती परिचय सम्मेलन में दिया गया|
इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने समाज को सदैव आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और संत रविदास के मार्ग का अनुसरण करते हुए सामाजिक बुराईयों को दूर करने पर बल दिया ।
कार्यक्रम में डॉ दिनेश कुमार लहरी ने कहा कि समाज प्रत्येक क्षेत्र में विकास कर रहा है। समाज की सोच में जो परिवर्तन आया है इससे निश्चित ही सब नया समाज गढ़ने में योगदान दे रहे है ।
कार्यक्रम में समाज के विभिन्न पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।