विधायक पांडे की पहल पर बिलासपुर का योजना के लिये चयन
बिलासपुर। शहर के लोगों को अब घर पहुंचे उनकी जरूरत के मुताबिक दवायें पहुंचाई जायेगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव 14 अप्रैल को इस योजना की शुरूआत करेंगे।
विधायक शैलेष पांडे ने बताया कि कोरोना काल में पढ़ई तुंहर द्वार योजना के बाद एक और कार्यक्रम दवाई तुंहर द्वार योजना सरकार शुरू करने जा रही है। यह योजना उनकी पहल पर सिर्फ बिलासपुर जिले में लागू हो रही है। विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को इस योजना की तैयारी करने के लिये कहा है। लोगों को उनकी बीमारी के अनुसार घर पहुंचाकर दवायें दी जायेंगीं। इससे गरीब लोगों व आम जनता को शासन की योजना का लाभ मिलेगा।