“कोरोना से बचाव और शहर के लोगों को स्वस्थ और सुरक्षित रखना ही पहली जिम्मेदारी होगी”

बिलासपुर । शहर के एमडी (मेडिसिन) और साईं बाबा हॉस्पिटल के संचालक डॉ अविजित रायजादा को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। बीते साल के अध्यक्ष डॉ रमणेश मूर्ति को विदाई देकर डॉ अविजित रायजादा ने आईएमए की कमान संभाली है।

अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ अविजित रायजादा ने कहा कि आईएमए वास्तव में इमोशनल मेडिकल एसोसिएशन है। हमारा संवेदनशील शहर है और संवेदनशील चिकित्सक यहां रहते हैं, जिसके माध्यम से हम सभी चिकित्सक शहर की हर मेडिकल से जुड़ी समस्याओं के समाधान और शहर को मिलने वाली सुविधाओं के लिए प्रयास और संघर्ष करते हैं। आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या कोरोना संक्रमण है। कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसी मृत्यु दर को कम करने  के लिए  चिकित्सक जूझ रहे हैं।  इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और सदस्य सहित अन्य साथी की प्राथमिकता होगी, कि हम इस समय शहर को सुरक्षित रखें। सभी स्पेशलिस्ट जन जागरण और बचाव कार्य करेंगे जिससे कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित किया जा सके। इसके लिए हरसंभव प्रयास और हर जगह जागरूकता अभियान लोगों को जरूरत के अनुसार मास्क, सैनिटाइजर व्यवस्था करना हमारी पहली प्राथमिकता है। साथ ही यह भी सुनिश्चित करना होगा कि कोरोना वैक्सीन शहर के जरूरतमंद लोगों को प्राथमिकता में मिल सके।  डॉ. रायजादा ने कहा कि वास्तव में यह एक साल हमारे सतर्कता और सुरक्षा के साल के रूप में होगा। आईएमए पूरे शहर को वार्ड के अनुसार जोन में बांट कर लेना कार्य करेगा और एक सुरक्षित जोन तैयार करने के लिए प्रयास होगा।  शहर के डायबिटीज के मरीज साल भर तक लाभान्वित होंगे, जिसमें सभी पदाधिकारियों सदस्यों और अन्य सदस्य साथियों का समर्थन लेकर कार्य की दिशा तय की जाएगी।

इस अवसर पर आईएमए के वाइस प्रेसीडेंट डॉक्टर कमलेश मौर्य, सेक्रेटरी डॉ अभिषेक घाटगे,  डॉ चंद्रशेखर उइके, डॉक्टर एमपी सामल, ज्वाइंट सेक्रेट्री डॉ शिरीष मिश्रा डॉ शशिकांत साहू, सेक्रेटरी डॉ अभिषेक घाटगे, प्रेसिडेंट इलेक्ट डॉक्टर संदीप तिवारी, डॉ आलोक सुलतानिया,  एग्जीक्यूटिव मेंबर डॉ मुकुल श्रीवास्तव , डॉ राहुल भार्गव, दीपक मेघानी, डॉ भावना रायजादा, डॉक्टर प्रदीप वर्मा, डॉक्टर श्वेता अग्रवाल, डॉ विजय कुपटकर,  डॉक्टर ओम प्रकाश माखीजा डॉक्टर संतोष गेमनानी, डॉ अनुज कुमार, बड़ी संख्या में शहर के चिकित्सक उपस्थित थे।

कोरोना वायरस पर पर बिलासपुर में चर्चा करेंगे देशभर से CGAPICON में पहुंचने वाले शीर्ष फिजिशियन

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here