बिलासपुर। कानन-पेंडारी जुलाजिकल गार्डन में 67वें वन्यप्राणी सप्ताह के अवसर पर संरक्षण का संकल्प –एक जनभागीदारी विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह विषय केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने निर्धारित किया था।
कानन पेंडारी जू, बिलासपुर में चित्रकला प्रतियोगिता।

प्रतियोगिता में 30 प्रतिभागी थे। निबंध में रानी खांडे ने प्रथम, मुनिन्द्र मानिकपुरी ने द्वितीय व सत्यवती सिंगरौल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला में प्रथम अर्पिता खांडे, द्वितीय विनय यादव व तृतीय अनिरुद्ध मानिकपुरी रहे। विजयी बच्चों को आकर्षक पुरस्कार कानन प्रबंधन की ओर से दिया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एटीआर के संचालक के मार्गदर्शन में कानन पेंडारी जू के अधीक्षक व अधिकारियों, कर्मचारियों ने आयोजित किया था।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here