बिलासपुर। एक रुपया मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा ने तालापारा के बच्चों के बीच ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया। बच्चों ने एक से एक सुंदर चित्र बनाये।
सीमा वर्मा बच्चों को अलग-अलग गतिविधियों में लगातार व्यस्त रखती हैं ताकि उनका मानसिक विकास हो और उनमें सीखने की ललक बढ़े। बच्चों को फ्री ट्यूशन देने के अलावा उनको अलग-अलग एक्टिविटी में व्यस्त रखा जाता है। बच्चों को स्टेशनरी के सामान कॉपी, पेंसिल, स्कैल, रबर, चॉकलेट आदि गिफ्ट किये गये। इनको कोरोना संक्रमण से बचने तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया गया। सीमा वर्मा एक रुपया मुहिम से जरूरतमंद बच्चों को साल भर की फीस भी जमा कराई जाती है। उनके कार्यों से युवा प्रभावित हो रहे हैं।













