तखतपुर (टेकचंद कारड़ा) पुलिस ने छापामारकर नशीले पदार्थो का जखीरा बरामद किया है। आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 34 तथा नारकोटिक्स एक्ट धारा 21 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 8 देवांगनपारा के कच्चे मकान में नशीले पदार्थो को रखकर अवैध रूप से बिक्री की जाती है। थाना प्रभारी पारस पटेल एएसआई मथुरा प्रसाद, शरद साहू व गोपाल यादव ने मौके पर पहुंचकर जब छापा मारा और तलाशी ली। आरोपी अमित ठाकुर, संतोष देवांगन, आलोक पांडेय, दीपक ठाकुर और योगेश देवांगन से भारी मात्रा में  रेक्सोजिन इंजेक्शन, एविल टेबलेट, राजश्री गुटखा पैकेट बरामद किये। इनसे बिक्री की रकम 10 हजार रुपये नगद अलग-अलग बरामद किये। इनके खिलाफ भादवि की धारा 34 तथा नारकोटिक्स एक्ट धारा 21 22 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से इन्हें जेल भेज दिया गया। आशंका है कि कल बरेला में किराना दुकान के एक गोदाम में 9 बोरा राजश्री गुटखा की चोरी हुई है, जिसमें इन्हीं का हाथ है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here