बिलासपुर। कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आज शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला सरकंडा में मुनगा पौधारोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी पौधरोपण किया।

कुपोषण मुक्त छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा आज से मुनगा पौधारोपण का विशेष अभियान शुरू किया गया है।

इसके तहत जिले में करीब 250 स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्र, छात्रावासों सहित किसानों के बाड़ियों में मुनगा पौधा रोपण किया जायेगा। मुनगा प्रोटीन, विटामिन से भरपूर, खून की कमी दूर करने वाला, शुगर और किडनी की बीमारी में फायदेमंद है। यह बच्चों में कुपोषण दूर करने में प्रभावकारी है। पौधारोपण अभियान के बाद यह सहजता से उपलब्ध होगा और संस्थाओं के परिसरों में हरियाली सहित पर्यावरण के संरक्षण और संवर्द्धन को बढ़ावा मिलेगा।

आज सुबह तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने नगर निगम बिलासपुर वार्ड क्रं एक के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सकरी के परिसर में मुनगा पौधा रोपण कर जिले में इस महाअभियान की शुरूआत की थी।

इस अवसर पर मुख्य वन संरक्षक अनिल सोनी, डीएफओ बिलासपुर वनमंडल निशांत कुमार, विजय केशरवानी, स्कूल प्राचार्य देवकी अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here