रायपुर। राजधानी रायपुर में जमीन विवाद व पूर्व में हुए चुनाव की रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी की घटना सामने आई है।

आपको बता दें कि मामला धरसीवा थाना क्षेत्र अंतर्गत भांटा स्टेडियम के नजदीक का है जहां सरपंच वहीदा, उपसरपंच साहिल खान,सरपंच पुत्र सोहेल खान उर्फ राजा,पंच इकबाल कुरेशी,हुसैन कुरेशी, वाहिद पठान व जफरूल , हमिद, ज़फर, मोटू भाई ने पुरानी रंजिश के चलते केशव साहू,नरेश पांडेय,सुरेश पांडेय,हितेश पांडेय व चंद्रकांत साहू पर चाकू से हमला किया है

उक्त घटना के बाद से ही पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। मौके पर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुँचे है, साथ ही अतिरिक्त बल की भी तैनाती क्षेत्र में की जा रही है जिससे माहौल शांत होकर नियंत्रण में आ सके घायलों को ग्रामीणों ने रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में लेकर भर्ती करवाया है जहां उनका उपचार ज़ारी है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here