अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्रतियोगिता का दूसरा दो दिवसीय मैच
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता 2019 खेली जा रही है। दो दिसंबर को बिलासपुर-सरगुजा के मध्य बीएसपी के सेक्टर 10 ग्राउंड में दूसरा दो दिवसीय मैच खेला गया।
बिलासपुर के कप्तान ओम वैष्णव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सरगुजा टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1ओवर में 43 रन बनाकर आलआउट हो गई। इसमें तनय कुमार ने 18 रनों का योगदान दिया।
बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए सूरज सिंह ने पांच विकेट और मोहम्मद कासिम ने चार विकेट प्राप्त किए। इसके बाद बिलासपुर ने अपनी पहली पारी में पहले दिन का खेल खत्म होने तक छह विकेट खोकर 53 ओवर 196 रन बना लिए थे। बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए गुरु विग्नेश 39 रन मयंक सोनकर 36 रन बनाये। ऋषभ शर्मा 41 रन नाबाद तथा आकाश दीप सिंह नाबाद 16 रनों पर खेल रहे हैं।
सरगुजा की ओर से गेंदबाजी करते हुए अक्षत ने तीन विकेट तथा अविनाश ने दो विकेट प्राप्त लिए। कल 3 दिसम्बर को दूसरे दिन का खेला जाएगा और बिलासपुर सात अंक प्राप्त करने के लिए मैदान में उतरेगी। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वार दिया गया।