बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आग्रह किया है कि वे 29 अक्टूबर को बिलासपुर प्रवास के दौरान बिलासपुर में 4C श्रेणी का एयरपोर्ट बनाने के लिए 300 करोड़ रुपए की घोषणा करें।

समिति ने हाईकोर्ट द्वारा जमीन की उपलब्धता पर स्थिति स्पष्ट करने के बाद 287 एकड़ भूमि को एयरपोर्ट प्रबंधन या विमानन विभाग को शीघ्र हस्तांतरित करने की भी मांग की है, ताकि 4C श्रेणी का एयरपोर्ट निर्माण और डीपीआर प्रक्रिया में तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री 29 अक्टूबर को सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल सिम्स के नए भवन के उद्घाटन के लिए बिलासपुर आने वाले हैं। समिति ने इस अवसर को बिलासपुर में आधुनिक एयरपोर्ट निर्माण के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर माना है। समिति के अनुसार, वर्तमान में जब केंद्र और राज्य सरकारें बड़े पैमाने पर विकास परियोजनाओं की घोषणा कर रही हैं, तब 4C श्रेणी के एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़ रुपए का प्रावधान अत्यधिक नहीं है। उन्होंने कहा कि यह राशि, जिसे प्रत्येक वर्ष लगभग 100 करोड़ की दर से खर्च किया जाएगा, बिलासपुर जैसे महत्वपूर्ण संभाग के लिए बहुत बड़ी राशि नहीं है। इससे पहले ही सीवरेज परियोजना में करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं, जिसका आज कोई उपयोग नहीं है।

समिति ने कहा कि बिलासपुर एयरपोर्ट के 4C श्रेणी में अपग्रेड होने से एयरबस और बोइंग जैसे बड़े विमानों की लैंडिंग संभव होगी, जिससे बिलासपुर संभाग को व्यापक हवाई सुविधा का लाभ मिलेगा।

समिति के पांच वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में महाधरना रविवार को जारी रहा, जिसमें महापौर रामशरण यादव सहित प्रमुख सदस्य विजय वर्मा, अशोक भंडारी, रवि बनर्जी, मोहन जायसवाल, बद्री यादव, महेश दुबे, मोहसिन अली, समीर अहमद, बबला चित्रकांत, शेख अल्फाज, फजू रणजीत सिंह, खनूजा रघुराज सिंह, मनोज तिवारी, संतोष पीपलवा, नरेश यादव, सीमा पांडे, निलेश माड़ेवार, विनय अग्रवाल, अकील अली और सुदीप श्रीवास्तव सम्मिलित थे।

आंदोलन के पांच साल पूरे हुए, नागरिकों ने रखी सर्वधर्म सभा

इसके पहले शनिवार को बिलासपुर में हवाई सुविधा के विस्तार के समर्थन में हवाई सुविधा जन संघर्ष ने आंदोलन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सर्वधर्म सभा आयोजित की। इसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों, धार्मिक गुरुओं और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभा में सभी धर्म गुरुओं ने हवाई सुविधा के विस्तार के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। नागरिकों ने फ़ोर सी एयरपोर्ट निर्माण और महानगरों तक सीधी उड़ान की मांग पूरा होने तक आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में हिंदू, मुस्लिम, सिख, और ईसाई समुदाय के धर्मगुरुओं, पंडित दीपक मिश्रा, मौलाना उमर साहब, ज्ञानी मान सिंह जी, और पादरी राजेश मसीह ने ईश्वर से प्रार्थना कर बिलासपुर के लिए एक सर्व-सुविधा संपन्न हवाई अड्डे की कामना की। सभा में मुख्य अतिथि के रूप में कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव और बिलासपुर के महापौर राम शरण यादव उपस्थित रहे, जिन्होंने समिति की इस पहल की सराहना की।

इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि पिछले पांच वर्षों में बिलासपुर को एक एयरपोर्ट और पांच शहरों तक की उड़ानों की सुविधा मिली है, लेकिन एक बड़े एयरपोर्ट और महानगरों तक सीधी उड़ानों का अभाव बना हुआ है। इस विस्तार के लिए सेना के कब्जे वाली जमीन का स्थानांतरण और लगभग 300 करोड़ रुपये की मंजूरी आवश्यक है। समिति ने बताया कि यह राशि छत्तीसगढ़ जैसे राज्य के लिए कोई बड़ी रकम नहीं है, जहां खनिज रॉयल्टी से भारी आय होती है।

सभा में उपस्थित हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के सक्रिय सदस्यों –बद्री यादव, देवेंद्र सिंह, समीर अहमद, महेश दुबे, मनोज तिवारी, विजय वर्मा, सीमा पांडे और अन्य ने धर्मगुरुओं का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया।

सभा के समापन में विधायक अटल श्रीवास्तव ने आश्वासन दिया कि वे आगामी विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाएंगे। उपस्थित नागरिकों ने बिलासपुर की एकता और मीडिया का भी आभार प्रकट किया, जिन्होंने इस जन आंदोलन को हमेशा समर्थन दिया है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here