लॉकडाउन के समय की थी शिकायत, अब तक कोई कार्रवाई नहीं
बिलासपुर। मिनोचा कॉलोनी के पास पेट्रोल पंप के सामने पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से निवास कर रहे गुरविंदर सिंह टिब के बाउंड्री वॉल को नगर निगम ने ठेले और गुमटी से घेर दिया है। लॉकडाउन के समय से की गई उनकी शिकायत पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
टिब ने बताया कि 14 अप्रैल को महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन के बीच नगर निगम के कर्मचारी उनके घर के सामने लोहे की 8 बड़ी गुमटी रख कर चले गए। टिब ने तुरंत नगर निगम के अधिकारी पीके पंचायती और प्रमिल शर्मा को फोन कर अपनी स्थायी जमीन के सामने से गुमटी, ठेला हटाने कहा, पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस जमीन पर ठेला लगाया गया है, वहां नाली के बाद फुटपाथ का हिस्सा है, जो आम लोगों के पैदल चलने की जगह है। इससे लोगों को परेशानी और दुर्घटना की आशंका है। मोहल्ले में वैसे भी रोज शाम को नशाखोरों का जमावड़ा रहता है। ठेले लगाए जाने से यह परेशानी बढ़ सकती है।
आज टिब ने नगर निगम आयुक्त को लिखित शिकायत दी और बताया कि लॉक डाउन के समय दफ्तर बंद होने के कारण वे लगातार मौखिक शिकायत कर रहे थे। थाना सिविल लाइन में भी उन्होंने लिखित शिकायत की। विधायक शैलेश पांडे और पुलिस अधीक्षक को भी व्हाट्सएप पर शिकायत की लेकिन कहीं से संतोषजनक जवाब नहीं मिला, ना ही आज तक गुमटी हटाई गई है। नगर निगम द्वारा अपने स्वार्थ के लिए आम जनता की परेशानी को नजरअंदाज रही है। टिब ने कहा है कि अगर नगर निगम बिलासपुर के अधिकारियों ने ठेला हटाने की कार्रवाई नहीं की तो उन्हें मजबूर होकर न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा, जिसके लिए अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।