विभागीय समीक्षा बैठक में भू-अर्जन, डीपीआर और वर्क ऑर्डर की प्रक्रिया में भी तेजी लाने कहा

रायपुर। उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने आज नवा रायपुर स्थित विश्राम भवन में लोक निर्माण विभाग (PWD) की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागीय कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि बरसात के तुरंत बाद प्रदेशभर की सड़कों की मरम्मत युद्धस्तर पर शुरू की जाए और दिसंबर तक हर जिले में इसे पूर्ण किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों के लिए भू-अर्जन, प्राक्कलन, निविदा, कार्य अनुबंध और कार्यादेश की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए। साव ने निर्देश दिया कि अगली समीक्षा बैठक से पहले यह सभी कार्यवाहियां पूर्ण कर ली जाएं।

बैठक में लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और प्रमुख अभियंता वी.के. भतपहरी भी उपस्थित थे।

साव ने वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि सड़क, सेतु और भवन निर्माण के कार्य समयबद्ध और गुणवत्ता के साथ पूरे होने चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को फील्ड में सक्रियता से काम करने पर जोर दिया।

उप मुख्यमंत्री ने सेतु बंध और सभी परिक्षेत्रों के मुख्य अभियंताओं को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्व गंभीरता से निभाते हुए परियोजनाओं की मंजूरी में देरी न करें। साथ ही, डीपीआर बनाते समय बजट और समय-सीमा का सटीक मूल्यांकन करने को कहा, ताकि बाद में संशोधन की जरूरत न पड़े।

इसके अलावा, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग और एडीबी (एशियन डेवलपमेंट बैंक) के अधूरे कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की और पेच रिपेयरिंग के लिए अनुबंध व कार्यादेश की स्थिति की जानकारी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here