बिलासपुर। शहर के प्रमुख सिग्नल प्वाइंट में रेड लाइट जंपिंग करने वालों एवं व्यस्तम चौक चौराहों में रॉन्ग साइड मूवमेंट करने वालों की मौके पर ही वाहन नंबर सहित मोबाइल में फ़ोटो किलिपिंग ली जा रही है। उनके वाहनों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उन्हें नोटिस ई-चालान के रूप में भेजा जा रहा है।
इन दिनों सत्यम चौक, अग्रसेन चौक, चौक नेहरू, चौक मंदिर चौक, मंगला चौक, महामाया चौक सहित सभी प्रमुख चौक चौराहों पर रेड सिग्नल जंपिंग करने या रॉन्ग साइड मूवमेंट के चलते दुर्घटनायें हो रही हैं। ऐसे उल्लंघनकर्ताओं की मोबाइल पर फोटो खींचकर यातायात मुख्यालय की टीम द्वारा उन्हें नोटिस दी जा रही है।
विगत सप्ताह से प्रारंभ किए गए इस व्यवस्था के अनुसार अब तक 68 लोगों को नोटिस जारी किया गया जिसमें प्रकरण निराकरण हेतु तीन दिवस का समय दिया जा रहा है, ताकि वे अपने प्रकरण का निराकरण कराते हुए भविष्य में यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।