बिलासपुर। शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल के बाथरूम से मंगलवार सुबह एक ई-रिक्शा चालक की खून से सनी लाश बरामद की गई। मृतक की पहचान लिंगियाडीह, राजकिशोर नगर निवासी 36 वर्षीय सत्यनारायण यादव के रूप में हुई है। उसकी बेरहमी से हत्या सिर पर पत्थर से वार कर की गई है।
सत्यनारायण, जो ई-रिक्शा चलाकर अपना जीवनयापन करता था, शहर में किराए के मकान में अकेले रहता था। सोमवार रात वह घर से ई-रिक्शा लेकर निकला था, लेकिन सुबह उसका शव स्कूल के बाथरूम में मिला। मौके पर सत्यनारायण का ई-रिक्शा भी बरामद हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, ताकि हत्यारे का सुराग मिल सके। घटनास्थल से बरामद पत्थर से हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि सत्यनारायण स्वामी आत्मानंद स्कूल तक कैसे पहुंचा और वह आखिरी बार किन लोगों के साथ था।
फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है और न ही हत्यारों का कोई सुराग मिला है। पुलिस मृतक के परिजन और दोस्तों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।