नैड के माध्यम से ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे शैक्षणिक दस्तावेज
गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने सत्र 2015-16 अंतिम परीक्षा वर्ष 2016 में सम्मिलित छात्र/छात्राओं की 1831 उपाधि पत्रों को नैड के पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया है।
उल्लेखनीय है कि सत्र 2017-18 से छात्रों को उनके प्रवेश के समय आधार नंबर उपलब्ध कराने की अपील की गई है, जिससे उनकी डिग्री को उनके आधार नंबर से लिंक किया जा सके। प्रथम चरण में 2013-14 से 2017-18 तक (5 वर्ष) का सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं डिग्री/डिप्लोमा से संबंधित डाटा तैयार किया जा रहा है जिसमें से सत्र 2015-16 परीक्षा वर्ष 2016 की टेस्टिंग पूर्ण हो चुकी है।
राष्ट्रीय शैक्षणिक निक्षेपागार में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं की सुविधा एवं सहभागिता हेतु उन्हें नैड पोर्टल पर पंजीकरण एवं आईडी बनाने हेतु प्रेरित करने तथा इससे संबंधित जानकारियां/डाटा परीक्षा शाखा में जमा करने के संबंध में पत्र जारी किया गया। जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राओं की जानकारियां/डाटा उपलब्द्य कराया जा सके।
नैड पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र व डाटा अपलोडिंग सतत चलने वाली प्रक्रिया है। नैड पर शैक्षणिक संस्थाएं अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आंकड़े 30 सितम्बर, 2019 तक निःशुल्क अपलोड कर सकती हैं। वहीं छात्रों के लिए 27 वर्ष की उम्र तक निक्षेपागार (डिपाजिटरी) की सेवा निःशुल्क रहेगी। कोई भी छात्र 27 वर्ष की उम्र तक अपने प्रमाण पत्र नैड की वेबसाइट पर लागिन कर निःशुल्क देख सकता है।