तखतपुर। हजरत मोहम्मद साहब के पैदाईश की खुशी में मुस्लिम जमात तखतपुर और बरेला द्वारा ईदमिलादुन्नबी पर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और अमन चैन की दुआ मांगी गई।
इस अवसर पर समाज के द्वारा मस्जिद के पास से जुलूस निकाला गया जो संगम नगर, पुराना बस स्टैण्ड, बजरंग नगर होते हुए नगर का भ्रमण कर जुलूस का एहतमाम परचम पुसाई के साथ ईदगाह में किया गया। पार्षद टेकचंद कारडा एवं व्यापारी संघ के किशन सचदेव, जाफर भाई, संजय सचदेव, दिलीप तोलानी, रमेश कारड़ा, सुदीप गोयल, गिल्लु कुकरेजा व संजय सचदेव ने समाज के लोगों को मिलादुन्नबी की बधाई दी।
जुलूस में मस्जिद के इमाम साहब गुलाम फरीद रिजवी ने पुराना बस स्टेण्ड पर अमन चैन और शांति की दुआएं मांगी। उन्होंने कहा कि खुदा ने सारी कायनात इंसान के लिए बनाई है और हमें उस खुदा का शुक्रगुजार करते हुए अपने लोगों के साथ सब की बरकत करते हुए अमन चैन के साथ रहना चाहिए।
जुलूस का स्वागत नगर में जगह जगह किया गया। इस मौके पर नईम भाई, कुद्दुस अंसारी, मुकीम अंसारी, मोहम्मद कादिर खान, मो. अली मेमन, राजू खान, नट्टू जायसी, जैनूल खान, शोएब अंसारी, धन्नू मियां, उमर कुरैशी, शेख वसीम, अब्बास जायसी, शकील मोहम्मद, रफीक एबानी, शाहिद ऐबानी, रियाज खान, फारूख भाई, नदीम भाई, आकिल रिजवी, अल्लू मेमन, मोहम्मद जायसी, जाकिर जायसी, अय्यूब अंसारी, करीम कुरैशी, मुन्ना कुरैशी, वसीम कुरैशी, नजरूदीन जिंदरान, जुनेद जिंदरान, अजीम अंसारी, छोटे मुन्ना, फिरोज खान, रियाज खान, दिलावार मेमन, रफीक जायसी, शबी अंसारी, फैजान अंसारी, सुहैल विक्की अंसारी, शाहीद एबानी, गनी मेमन, वाहिद मेमन, शब्बीर जफर अंसारी, सिराज जिंदरान, इकबाल भाई, चतरू भाई, आसिफ खान, मिनाज खान, सिराज अंसारी, शेख अब्दुल, शेख हबीब, एजाज अंसारी, बाबा भाई, रियाज अली, शेख दिलजान, शेख वकील, पप्पू भाई, अशरफ, नूर मोम्मद अंसारी, मोहम्मद भाई, बबलू खान, जुनेद, जिंदरान व अन्य बड़ी संख्यां में मुस्लिम जमात के लोग उपस्थित थे।
तिरंगा लहराता रहा – मुस्लिम समाज द्वारा निकाले गए जुलूस का मुख्य आकर्षण युवाओं के हाथ में तिरंगा झंडा रहा। खास बात यह रही कि लगभग 10 फीट से भी अधिक लंबा तिरंगा एक वाहन पर अकेले मुस्लिम समाज का एक युवक फहराता रहा जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। तिरंगे के साथ उन्होंने आपसी भाईचारे का संदेश दिया जिसकी प्रशंसा शहर में होती रह। शहर में भी कौमी एकता की मिसाल दिखाते हुए जुलूस का स्वागत किया गया।
गुलाब भेंट कर मिठाईयां खिलाई- पूरे शहर में जिस स्थान से जुलूस होकर गुजरा सभी राहगीरों और दुकानों में मुस्लिम समाज के लोगों ने पहुंचकर सभी को गुलाब का फूल भेंट किया और मिठाईयां खिलाई।