बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से आप प्रत्याशी ने बैठक में आम जनता की समस्याएं सुनी। जनता ने उनका स्वागत करते हुए कहा दुख के कुछ दिन और बचे हैं, इस चुनाव के बाद उनको सुख का उजाला देखने मिलेगा।
बिल्हा विधानसभा से जसबीर सिंह आम आदमी पार्टी से विधानसभा प्रत्याशी हैं वे जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुन रहे हैं। सोमवार को उन्होंने ग्राम सोढ़ी के गंगद्वारी में विभिन्न विषयों पर जनता से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने बताया कि लोग परिवर्तन चाहते है, वे जहां भी बैठक या जनसभा कर रहे हैं वहां जनता उनका स्वागत कर रही है। इसके साथ ही अधिक संख्या में महिला साथी कार्य करने साथ आ रही हैं।
उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी ने 13 बिंदुओं पर शपथ पत्र तैयार किया है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार से संबंधित सभी मुद्दे शामिल है। शपथ पत्र में शराबबंदी की बात की गई है, आम आदमी पार्टी के आने पर पूर्ण शराबबंदी होगी साथ ही महिला सुरक्षा भी बढ़ेगी। पार्टी के कार्यकर्ता और स्वयं जसबीर सिंह जनता से अपील कर रहे हैं कि शपथ पत्र के 13 बिंदुओं पर उनके किए गए काम की आने वाले 5 साल तक जनता निगरानी भी रखे।