बिलासपुर। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में हाथियों ने कुचलकर एक महिला को मार डाला, जबकि उसके साथ चल रही बच्ची भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
उल्लेखनीय है कि पसान रेंज से होते हुए 43 हाथियों का दल मरवाही वनमंडल पहुंचा हुआ है। ये हाथी दो समूहों में अलग-अलग जगह विचरण कर रहे हैं। पेंड्रा के समीप दमदम ग्राम की एक महिला जानकी बाई (35 वर्ष) को अपने घर के पास हाथियों का समूह दिखा तो वह उनसे बचने के लिए रात करीब 9 बजे रूमगा में अपने एक रिश्तेदार के घर की ओर अपनी 7 साल की बेटी को लेकर निकली। पर जिन हाथियों से बचने के लिए वह निकली रास्ते में ही उससे सामना हो गया। मां-बेटी दोनों जान बचाने के लिए भागे लेकिन हाथियों ने उसे कुचल डाला। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इस बीच उसकी बेटी अपनी जान बचाकर भाग गई। महिला का शव सुबह मिला। वन विभाग ने मृतक के परिवार को तात्कालिक सहायता राशि दी है।