बिलासपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चीफ मिनिस्टर इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का अंतिम चार दिवसीय लीग मै  बिलासपुर के राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में बिलासपुर बनाम बीसीए के मध्य मैच खेला जा रहा है।

क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव  विंटेश अग्रवाल ने सिक्का उछाल कर टॉस कराया। बीसीए के कप्तान अभिमन्यु सिंह चौहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होते तक चार विकेट खोकर 87 ओवर में 271 रन बना लिए ।

बीसीए की ओर से बल्लेबाजी करते हुए कप्तान अभिमन्यु सिंह चौहान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 गेंदों में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 121 रन बनाए । इसके अलावा संजीत देसाई 140 गेंदों में 9 चौकों 2 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रन बनाकर खेल रहे है , वेदांत वैष्णव 27 रन और विक्रांत सिंह राजपूत ने 18 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अतुल शर्मा, अभ्युदय कांत सिंह और शुभम सिंह ठाकुर ने एक एक विकेट प्राप्त किए। कल 30 मई अंतिम लीग मैच के दूसरे दिन का खेल खेला जाएगा।

मैच के दौरान क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष मुकुल तिवारी सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव,  नवीन जाजोदिया,  सुशांत राय,  ओ पी यादव, रितेश शुक्ला, महेंद्र गंगोत्री, दिलीप सिंह ,आशीष शुक्ला  ,शैलेश सैमुअल , भूपेंद्र  पांडेय, अपूर्व भंडारी, वैभव ओटालवर , अशोक मेहता,  कमल घोष,   राजेश शुक्ला, शब्बीर अली रिजवी, मनीष सोनी, शेख अल्फाज उपस्थित थे। मैच के निर्णायक थे विशाल सिंघानिया और नितिन कथवार स्कोरर महेश दत्त मिश्रा और स्लेक्टर के रूप में टी साई कुमार थे। यह जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल ने दी।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here